गुवा । नोवामुंडी स्थित संत मेरीज स्कूल ने वार्षिक फीस नहीं जमा करने पर कुछ बच्चों का रिजल्ट रोक दिया। इससे बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावक भी काफी परेशान हुए। हालांकि बाद में फीस जमा करने के बाद बच्चों को रिजल्ट दिया गया। इसे लेकर अभिभावकों में नाराजगी देखी गई। फोन कर कुछ अभिभावकों ने अपना नाम गोपनीय रखने का आग्रह करते हुये बताया कि उनका बच्चा संत मेरीज स्कूल में पढ़ता है। वह हर महीने निर्धारित तिथि से पहले बच्चे की फीस जमा कर देते थे। लेकिन इस बार फीस जमा करने में देरी होने पर विद्यालय प्रबंधन ने रिजल्ट ही रोक दिया।
उक्त अभिभावक ने बताया कि वह जिस कंपनी में कार्य करते हैं वह कंपनी महीने की आखरी तारीख को वेतन देती है। स्कूल भी हर माह 10-15 तारीख तक स्कूल फीस लेता है। इसके बाद फीस जमा करने में थोड़ी देर होने पर रिजल्ट रोका जाना समझा से परे है।। इस मामले को लेकर जब अभिभावकों ने विद्यालय के प्राचार्य अथवा कार्यालय से सम्पर्क करने का प्रयास किया तो संपर्क नहीं हो पाया। इसकी वजह से विद्यालय प्रबंधन का पक्ष पुरे मामले पर नहीं लिया जा सका।
No comments:
Post a Comment