गम्हरिया। नहाय-खाय के साथ आगामी चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था का चैती छठ महापर्व शनिवार से प्रारम्भ हो गया। इस महापर्व के प्रथम दिन छठव्रतियों ने प्रातःकाल में स्नानादि कर पूजा के प्रसाद हेतु गेहूं को अच्छी प्रकार धोकर सुखाया। तत्पश्चात, सन्ध्या में छठी मैया की पूजा-अर्चना कर प्रसादस्वरूप लौकी- भात ग्रहण किया।
रविवार को छठव्रती दिनभर निर्जला उपवास रखकर संध्या में खरना पूजन कर प्रसाद ग्रहण करेंगी। तत्पश्चात, सोमवार को अस्ताचलगामी और मंगलवार को उर्ध्वगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देने व पूजा पाठ करने के बाद प्रसाद ग्रहण कर व्रत का पारण करेगी। इधर, इस महापर्व को लेकर श्रद्धालु अपने आसपास के नदी-तालाबो के छठ घाटों की सफाई कार्य प्रारम्भ कर दिया है। बाजारों में भी फल व अन्य पूजन सामग्रियों की दुकानें सजने लगी है।
No comments:
Post a Comment