जमशेदपुर। इनर व्हील क्लब जमशेदपुर ने होटल बुलेवर्ड में Navratri दिवस मनाया । इस मौके पर माता के भजन एवम क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ रीता झा एवम अध्यक्ष अमृता राव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
अध्यक्ष अमृता राव व विशिष्ट अतिथि डॉ रीता झा का स्वागत फूलो का गुलदस्ता देकर एवम स्वागत भाषण से किया। इस मौके पर डॉ रीता झा ने महिला शक्तिकरण के उपर बहुत सारे विचार हमसभी के बीच साझा किया। उन्होंने बताया की कैसे हमें अपने लक्ष्य पर अडिग रहना चाहिए चाहे कितनी मुसीबत क्यों न आए ।
क्लब की सदस्य विद्या तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त की उन्होंने हम सभी को पूर्व काल से चली आ रही महिलाओं की स्थिति के बारे में बताया की किस प्रकार पहले महिलाएं प्रदा प्रथा से बंधी होती थी लेकिन आधुनिक युग की महिलाओं ने कितने संघर्षों के बाद आज ये आजादी पा सकी की आज महिलाएं हवाई जहाज भी उड़ा रही है। ट्रेन की लोको पायलट भी है और सियाचिन में युद्ध भी लड़ रही है ।आज की भारतीय नारी का ये स्वरूप है।
योगा ट्रेनर ऋतु रूंगटा ने भी योग करने से क्या क्या फायदा है उसके बारे में बताया। क्लब की तरफ से एक बच्ची को उसके पढ़ाई के लिए स्कॉलर शिप के रूप में चेक दिया गया ।
इस मौके पर क्लब की वाइस प्रेसीडेंट अर्चना शेखर ,सेक्रेटरी सारिका सिंह, ट्रेज रर प्रिया नागराजन,एडिटर रक्षा मकाती एवम डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी अलका नंदा बक्शी, पास्ट प्रेसिडेंट किरण मेहता,नलिनी राममूर्ति,मिताली चोपड़ा, विजया लक्ष्मी दास,श्वेता चांद,मंजू रानी सिंह,नविता प्रसाद आदि उपस्थित थी एवम क्लब की सदस्यों ने भी उपस्थित होकर ईस कार्यक्रम में चार चांद लगाया।
No comments:
Post a Comment