गुवा। सेल की गुवा खादान के सीजीएम बीके गिरी के नेतृत्व में 8 मार्च को सेलकर्मियों व मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों ने जेनरल आफिस प्रांगण में जमकर होली खेली। इस दौरान सभी एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाये व होली की शुभकामनाएं दी। इसके अलावे गुवा के शहर वासियों ने अलग-अलग टोली बनाकर होली खेली। बड़ाजामदा में मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
इसमें शामिल अलग-अलग टोली कीचड़ में लोट-पोट होकर मटका फोड़ने की कोशिश करते नजर आये। बडा़जामदा में कपड़ा फाड़ होली खेली गई। इस दौरान लोग एक-दूसरे का कपडा़ फाड़कर रंग लगाते नजर आये।नोवामुण्डी स्थित मुर्गा महादेव मंदिर प्रांगण में भारी तादाद में बाहरी पर्यटक अलग-अलग टोली में होली खेलने पहुंचे। जिसमें महिलाएँ व पुरुष नाचते व रंग-गुलाल लगाकर बाद में प्राकृतिक झरना में स्नान करते नजर आये। होली पर्व को लेकर गुवा प्रशासन गुवा के विभिन्न जगहों पर गश्त लगाते नजर आए।
No comments:
Post a Comment