गुवा। मुस्लिम समुदाय द्वारा हर्षोल्लास के साथ शब- ए- बरात का त्योहार मनाया गया। इस अवसर पर मुस्लिम महिलाओं द्वारा घरों में एवं पुरूषों द्वारा मस्जिद में रात्रि को मिलाद शरीफ़ का आयोजन किया। साथ ही नमाज़े अदा की गई और देश में अमन ओ शांति, उन्नति की दुआ की गई।
सूर्योदय से पूर्व स्थानीय मुस्लिम क़ब्रिस्तान में फातिहा, सलाम और मरहूमीन के लिये दुआ ए मग़फ़िरत की गई। शब- ए- बरात से संबंधित सभी कार्यक्रम के प्रबंधन में अंजुमन इस्लामिया, गुवा, इमाम मुमताज़ हुसैन, सचिव शादाब खान, मो महफूज़, मो शादाब, मो शब्बीर तथा मुस्लिम समुदाय का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment