गुवा। गुवा थाना कांड संख्या - 27/17 के फरार अभियुक्त के विरुद्ध चतरोचट्टी थाना द्वारा छापेमारी अभियान के दौरान चतरोचट्टी गांव में सशस्त्र बल के साथ कुख्यात नक्सली अपटन उर्फ अपटन हांसदा व अमित हांसदा उर्फ चंद्रमोहन हांसदा पिता गुड्डू हांसदा ग्राम - ढोडी थाना -चतरोचट्टी जिला बोकारो चाईबासा के घर पर विशेष छापामारी किया गया।
छापामारी के दौरान ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि अभियुक्त करीब 10 सालों से घर नहीं आता है। गांव से फरार रहने की स्थिति में पुलिस के द्वारा विभिन्न चौक चौराहों पर अभियुक्त के विरुद्ध पोस्टर चिपकाया गया। साथ ही गांव के लोगों की मदद से डुगडुगी बजाकर लोगों को फरार अभियुक्त को देखे जाने पर उसे न्यायालय में आत्मसमर्पण के लिए कहा गया। साथ ही दो स्वतंत्र गवाहों के समक्ष फरार अभियुक्त के घर पर न्यायालय में आत्मसमर्पण को लेकर पोस्टर चिपकाया गया।
No comments:
Post a Comment