विभिन्न प्रकार के इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें खासतौर से 100 मीटर दौड़, म्यूजिकल चेयर, लोटा रेस, चम्मद - गोटी रेस, सुई सूता रेस, रस्सा कस्सी व शामिल किए गए ।सभी विजेता प्रतिभागियों को नरभेराम पावर एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सम्मानित किया गया। नरभेराम पावर एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड वीपी सदानंद ने कहा कि मार्च को महिला दिवस मनाने का खास उद्देश्य समाज में महिलाओं को बराबरी को हक दिलाना है।
साथ ही इसका उद्देश्य हर एक महिला को उनका हक दिलाना भी है। साथ ही किसी भी क्षेत्र में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव को रोकने के मकसद से भी इस दिवस को मनाया जाता है। मौके पर स्थानीय ग्रामीण क्षेत्रों के दर्जनों लोग उपस्थित देखे गए ।
No comments:
Post a Comment