गुवा। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गुवा थाना प्रांगण में एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर व इन्स्पेक्टर वीरेन्द्र एक्का एवं थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव की मौजूदगी में रामनवमी, बंसती दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में पुलिस ने रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान डीजे नहीं बजाने, भड़काऊ नारे आदि नहीं लगाने का सख्त निर्देश दिया गया। पुलिस ने पारम्परिक बैंड व ताशा के साथ शोभायात्रा निकालने की अनुमति दी। इस दौरान किसी भी तरह की अफवाहों को नहीं फैलाने, अफवाह से बचने व उसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की। लोगों ने पुलिस से आग्रह किया कि शोभा यात्रा जिस मार्ग से गुजरेगी, उस मार्ग की बिजली खंभे की लाइन कटवाई जाएगी। शोभायात्रा के दौरान एम्बुलेंस व पुलिस बल की नियुक्ति होगी।
हालांकि यह शोभायात्रा शांतिपूर्ण निकलेगी और गुवा जैसे शहर में सभी धर्म व समुदाय के लोग आपसी एकता व भाईचारे के साथ एक-दूसरे के पर्व-त्योहारों को मिल कर मनाते हैं, फिर भी गलत लोगों पर सभी विशेष नजर रखें। वही बंसती दुर्गा पूजा भी शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का अपील किया गया। साथ ही मूर्ति विसर्जन हर हाल में रात 9:30 बजे तक हो जानी चाहिए। पूजा के दौरान अष्टमी व नवमी पर दुर्गा मंडप में दो पुलिस बल तैनात किया जाएगा। ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रहेगी। इस मौके पर पुलिस पदाधिकारियों में किरीबुरू एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, इंस्पेक्टर वीरेंद्र एक्का,गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव, एसआई धनंजय कुमार सिंह, नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, नाजिर खान,समीर पाठक, विश्वजीत तांती,भादो टोप्पो, रितेश पाणीग्राही, विनोद सिंह, सुजीत कुमार राय, आशुतोष शास्त्री, नटवर प्रधान, दशरथ पान सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment