गम्हरिया। जेवियर स्कूल गम्हरिया में शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के प्रारम्भ होने के उपलक्ष्य में विद्यालय के शिक्षकों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रथम दिन 'तनाव से मुक्त जीवन' पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रुप से बोधगया से आए फादर (डॉक्टर) एस लॉरेंस एस.जे ने शिक्षकों को विद्यालय एवं अपने निजी जीवन में तनाव से निपटने के महत्वपूर्ण गुर सिखाए।
फादर लॉरेंस ने कहा कि हम योगा और मेडिटेशन करके अपने जीवन को तनाव मुक्त कर सकते हैं। साथ ही, बच्चों को भी परीक्षा और शैक्षणिक तनाव से दूर कर सकते हैं। इसी प्रकार, दूसरे दिन लोयला स्कूल,बिस्टुपुर की उप-प्रधानाचार्य जयंती शेषाद्री ने 'एजुकेशन फॉर डेप्थ' विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में छात्र गूगल से ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं,पर शिक्षकों का स्थान कोई नही ले सकता है।
इसलिए वर्तमान समय में कंटेंट टीचिंग और कांसेप्ट टीचिंग के जरिए हम छात्रों को रोचक तरीके से सीखा सकते हैं। कार्यक्रम को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 फादर टोनी राज एस.जे ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का युग सीखने का युग है। हम दैनिक जीवन में कुछ न कुछ सीखते हैं और जीवनपर्यंत तक हमें सीखते रहना चाहिए, जिससे कि हम सभी अपने छात्रों को शैक्षणिक के अलावा सामाजिक ज्ञान भी दे सकें जिससे वह एक अच्छा नागरिक बन कर समाज की सेवा कर सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य सिस्टर रेशमी, फादर दयानिधि, सिस्टर अर्चना, ब्रदर अमलराज समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा।

No comments:
Post a Comment