Jamshedpur (Nagendra) सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत मैराथन आयोजन की तैयारी एवं अंतिम जानकारी हेतु शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता साकची स्थित दयाल इंटरनेशनल होटल में आयोजित की गई। इस प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से जमशेदपुर लोकसभा के सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलवंत सिंह बंटी, नीरज सिंह, और सांसद खेल प्रतियोगिता के संयोजक संजीव कुमार मौजूद रहे। प्रेसवार्ता में सांसद विद्युत वरण महतो ने जानकारी देते हुए कहा कि 23 नवंबर को जेआरडी से आयोजित होने वाले मैराथन की तैयारी पूरी हो गई है। इस मैराथन में सभी महिला ,पुरुष एथलीट, खिलाड़ी, सीनियर खिलाड़ी, मॉर्निंग वाकर्स, विद्यार्थी, समाज के जन सामान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस मैराथन में कोई भी रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं है।
मैराथन का प्रारंभ भी JRD स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से शुरू होगा और समाप्त भी JRD स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ही होगा। पार्किंग की व्यवस्था बोधि मंदिर मैदान में होगा जो मोतीलाल पब्लिक स्कूल के सामने है। प्रातः 5:00 बजे से लोगों की एंट्री स्ट्रेट माइल रोड में गेट नंबर 5,6,7 से होगी। वैसे रिपोर्टिंग टाइम 6:00 बजे का है। प्रतिभागी इसी गेट नंबर 5,6,7 पर अपना टी शर्ट प्राप्त कर सकेंगे। दौड़ प्रातः 7:00 बजे प्रारंभ होगी। पूरे रास्ते में कई हाइड्रेशन प्वाइंट बनाए गए हैं , जहां प्रतिभागियों के लिए पानी की व्यवस्था रहेगी। दौड़ वापस JRD में ही आर्चरी ग्राउंड में समाप्त होगी, जहां सबों के लिए रिफ्रेशमेंट, नाश्ते की व्यवस्था रहेगी। महिला और पुरुष दोनों वर्गों में पहले से पांचवें स्थान तक आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दी जाएगी। पूरे इवेंट के दौरान एम्बुलेंस और डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे।
प्रेस को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि इस दौड़ का उद्देश्य "स्वस्थ भारत, समर्थ भारत", फिट इंडिया है। यह दौड़ केवल प्रतियोगिता नहीं अपितु सहभागिता और आनंद के लिए होगा। उन्होंने पूरे शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से इस दौड़ में शामिल होने की अपील की। दौड़ में ट्रैफिक की दिक्कत न हो , दौड़ सुरक्षित तरीके से सम्पन्न हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन से बात कर ली गई है और इसमें उनका पूरा सहयोग रहेगा। इस मैराथन को सफल करने के लिए सिंहभूम जिला एथलेटिक्स टीम, पूर्व सैनिक सेवा परिषद, क्रीड़ा भारती, जय हो, वेटरन स्पोर्ट्स , अलग अलग खेल के एसोसिएशन की टीम के साथ ही भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ता पदाधिकारी का सहयोग मिल रहा है। प्रेसवार्ता के दौरान टीशर्ट का भी विमोचन किया गया।


No comments:
Post a Comment