Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur एस बी एम हाई स्कूल,मानगो में बच्चों के लिए “फन फिएस्टा” का भव्य आयोजन किया गया A grand “Fun Fiesta” was organised for the children at SBM High School, Mango.

 


Jamshedpur (Nagendra) एस.बी.एम. हाई स्कूल मानगों में 21-11-2025 को बच्चों की रचनात्मकता, उत्साह और प्रतिभा को मंच प्रदान करने हेतु “फन फिएस्टा” का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर रंग–बिरंगी सजावट, आकर्षक गतिविधियों और विविध रोचक स्टॉलों से गुलज़ार रहा। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके उपरांत  दीप प्रज्वलन समारोह संपन्न हुआ, जिसमें सम्मानित अतिथि,  अखिल भारतीय बुद्धिजीवी मंच, जमशेदपुर, झारखंड से रामजी राय, मुख्य संरक्षक, अखिल भारतीय बुद्धिजीवी मंच, जमशेदपुर, के के झा, संरक्षक, जीवछ झा, अध्यक्ष, उमेश चंद्र सिंह,  उपाध्यक्ष, शशिभूषण शर्मा, महासचिव, धनंजय शुक्ला, कोषाध्यक्ष, विद्यालय के  चेयरमैन शिव प्रकाश शर्मा , डायरेक्टर शिवम शर्मा एवं विद्यालय प्राचार्या श्रीमती इंद्रजीत कौर ने मिलकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


मौके पर विद्यालय के चेयरमैन शिव प्रकाश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य बच्चों को आनंदमय वातावरण प्रदान करना, उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना तथा सीखने की प्रक्रिया को रोचक बनाना है। मेले में विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आर्ट–एंड–क्राफ्ट, गेम ज़ोन, फूड स्टॉल, मंच प्रस्तुतियाँ, तथा अनेक मनोरंजक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। बच्चों ने उत्साहपूर्वक सभी कार्यक्रमों में भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन किया। अभिभावकों व आगंतुकों ने भी मेले का भरपूर आनंद लिया और विद्यालय के प्रयासों की सराहना की। पूरे कार्यक्रम ने बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी और विद्यालय के वातावरण में उल्लास व उमंग भर दी। 



कार्यक्रम के अंत में लकी विनर के नाम एवं उनकी पोज़िशन की घोषणा की गई। जिसमें प्रथम -दिव्यांश कर्न, कक्षा –I द्वितीय -तनुजा कुमारी कक्षा –III  तृतीय -दीपिका कुमारी कक्षा – II चतुर्थ - भाविका अग्रवाल कक्षा – III  एवं पांचवें स्थान पर कीर्ति कुमारी कक्षा -VI  रही। प्रतिभागियों का उत्साह,  शिक्षकों का परिश्रम और अतिथियों का सहयोग इस कार्यक्रम को अत्यंत सफल और यादगार बनाने में योगदान रहा। फन फिएस्टा का सफल आयोजन विद्यालय परिवार की एकजुटता, योजना और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के प्रति समर्पण का प्रतीक रहा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.