जमशेदपुर। सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी के तमोलिया में 22 वर्षीय युवक कृष्णा मंडल ने सोमवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने कृष्णा को फौरन फंदे से उतारा और एमजीएम अस्पताल लेकर गए। जहां कृष्णा को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कृष्णा ने फांसी क्यों लगाई परिजन कुछ नहीं बता पा रहे हैं। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताते हैं कि कृष्णा अचानक अपने कमरे में गया और आनन-फानन फांसी लगा ली। जब इसका परिजनों को पता चला उन्होंने उसे उतारा और एमजीएम अस्पताल ले गए थे, जहां उसे मृत घोषित किया गया।
No comments:
Post a Comment