कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फुलकांत झा ने कहा कि बागुन बाबू कोल्हान ही नहीं तत्कालीन बिहार प्रान्त के एक ईमानदार एवं निडर छवि के नेता थे। नंगे बदन सिर्फ एक धोती पहनकर रहना ही उनकी पहचान थी। करीब 50 वर्षों के अपने रासजनीतिक सफर में वे सिंहभूम लोकसभा सीट से पांच बार सांसद और चार बार विधायक रहे।
तत्कालीन बिहार में वे लालू यादव के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बने। अलग झारखंड राज्य बनने के बाद वे राज्य के पहले विधानसभा उपाध्यक्ष चुने गए। इस मौके पर मोती लाल महतो, उपेन्द्र कुमार सिंह, राजू रजक, समीर सिंह, नायक साहा, श्याम सुंदर मालाकार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment