जमशेदपुर। आकृति व्हील्स कालीमाटी शाखा के द्वारा मंगलवार को जुगसलाई स्थित तापड़िया कॉम्प्लेक्स में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष संदीप मुरारका, युवा समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल (गोल्डी) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। शिविर में पूर्णिमा नेत्रालय की मेडिकल टीम का सहयोग मिला। इसे स्व राजकुमार अग्रवाल की पुण्यस्मृति में उनकी पत्नी संतोष देवी के द्वारा प्रायोजित किया गया था।
अपने संबोधन में अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष संदीप मुरारका ने कहा कि मनुष्य जीवन का सबसे बड़ा धन स्वास्थ्य है और एक स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ समाज की स्थापना में सहायक होता है।
ज्ञात को कि झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा अपने सभी 8 पूर्व प्रांतीय अध्यक्षों के सम्मान में चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत यह स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया था। आगामी दिनांक 22 जुलाई को पूर्णिमा नेत्रालय के विशेषज्ञों की अनुपलब्धता की वजह से इस शिविर को अग्रिम समय में किया गया। उपरोक्त शिविर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व निःवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष नंद लाल अग्रवाल के सम्मान में समर्पित किया गया। इस शिविर के माध्यम से लगभग 108 लोग लाभान्वित हुए। इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर सहित सामान्य जांच हुई एवं लगभग 122 लोगों की आंखों की जांच की गई।
कार्यक्रम में प्रांतीय सहायक मंत्री मंडल-ग और निःवर्तमान शाखा अध्यक्ष अंकिता लोधा, शाखा अध्यक्ष लक्ष्मी शारदा सचिव अंजली तापड़िया, शीतल अग्रवाल, नेहा भालोटिया, रेणु अग्रवाल, मेघा शर्मा, श्रुति अग्रवाल, मंजू सेकसरिया, बरखा सेकसरिया आदि उपस्थित थी।
No comments:
Post a Comment