कुकड़ु । चांडिल पंचायत भवन में सीएससी की विभिन्न सेवाओं को लेकर एक दिवसीय शिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे सराइकेला जिला के सभी अलग अलग पंचायत के वीएलईओ ने भाग लिया। सीएससी के पदाधिकारीयो ने एक एक करके अलग अलग सेवाओं के वारे में बताया मुख्य रूप से विभिन्न प्रकार के विमाओं के बारे में जानकारी दिया ।
बीमा से मिलने वाले लाभों के वारे में चर्चा किया गया। सीएससी टीम ने बताया है की गो डिजिट बीमा सीएससी में अभी बहुत ही आसान और कम पैसा में बीमा उपलब्ध है।इस कार्यशाला में गो डिजिट के केंद्रीय टीम अनुज जैन एवम् राज्य प्रमुख सुदीप पात्र के साथ सीएससी की ओर से राज्य बीमा विभाग की सीएससी प्रमुख चंचला सिंह तथा सीएससी डिस्ट्रिक मैनेजर कामेश्वर प्रमाणिक एवम् ओम शरण कुमार तथा सीएससी जिला शिक्षा सलाहकार प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment