गम्हरिया।गम्हरिया के उषा मोड़ के समीप स्थित विद्युत सब स्टेशन संख्या तीन में चोरों द्वारा बीते बुधवार की रात करीब कंट्रोल पैनल की केबल की चोरी कर ली गई। इस कारण गम्हरिया, कांड्रा समेत आसपास के इलाकों में करीब 13 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रही। सब स्टेशन में नया केबल लगाने के बाद गुरुवार को दिन में करीब बारह बजे उन इलाकों में विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरों द्वारा कंट्रोल पैनल का करीब 150 मीटर केबल काट कर चोरी कर लिया गया जिसकी कीमत करीब 45 हजार बताई गई है। करीब 13 घंटे तक बिजली नहीं रहने से आमलोगों को गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों ने बताया कि विभाग द्वारा इसकी कोई सूचना नहीं दी गई थी जिससे सभी उपभोक्ताओं में आक्रोश है। उपभोक्ताओं ने बताया कि विगत दो-तीन महीने से विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था से लोग परेशान हैं।
अक्सर दिन में छह से आठ घंटे तक बिजली गुल रहती है। बुधवार रात करीब ग्यारह बजे से पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित है।विद्युत आपूर्ति की इस लचर व्यवस्था का खामियाजा आम उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है। उन्हें ना तो पेयजल उपलब्ध हो पा रहा है और ना ही अन्य जरूरी कार्य ही संपादित हो पा रहे हैं।
उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली विभाग नियमित रूप से उनसे बिजली बिल की वसूली तो करता है, लेकिन विभाग के पास मैन पावर की पूरी तरह कमी है। इस कारण थोड़ी सी भी त्रुटि आने पर घंटों बिजली गुल रहती है।
No comments:
Post a Comment