गालूडीह।उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 'स्कूल रुआर 2023' का समापन समारोह का आयोजन किया गया। पिछले बीस दिनों से चली आ रही नामांकन अभियान में कुल पच्चीस बच्चों का नामांकन हुआ। शिक्षकों द्वारा डोर टू डोर सर्वे कर बालपंजी का निर्माण किया गया। तत्पश्चात मुख्य रूप अनामांकित, छिजित एवं माइग्रेटेड बच्चों का नामांकन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।
आज सभी नवनामांकित बच्चों को उपस्थित अतिथियों द्वारा फूल माला पहनाकर एवं उपहार देकर स्वागत और सम्मानित किया गया। साथ ही पिछले सत्र में कक्षावार सर्वश्रेष्ठ उपस्तिथि वाले बच्चों एवं उनके माता पिता को भी पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक तथा बाल संसद की स्वच्छता मंत्री के द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षकों, एसएमसी के सदस्यों, माता समिति एवं सरस्वती वाहिनी के सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
सभा की अध्यक्षता एसएमसी की अध्यक्षा सोनामनी मुर्मू ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में अमेरिकन-इंडिया फाउंडेशन के राज्यस्तरीय एकेडेमिक प्रशिक्षक राहुल श्रीवास्तव थे। उन्होंने कहा कि नियमित विद्यालय आनेवाले बच्चों का निश्चित रूप से ज्ञान में वर्धन होता है और साथ ही उनके द्वारा बच्चों को अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन की पुस्तकें वितरण किया गया।
मौके पर प्रधानाध्यापक साजिद अहमद, एसएमसी के अध्यक्ष सोनामनी मुर्मू, सीआरपी अनिता आचार्य सतपति, शिक्षक बापी पॉल, निखिल रंजन धावरिया, सीनगो सोरेन, माता समिति सरस्वती वाहिनी की संजोयिका उपाल मुर्मू, वार्ड सदस्य शेफाली मुर्मू, अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के मलय गोराई, काजू माझी, बाल संसद के अवन्ति मुर्मू, प्रीति मुर्मू, आरती हांसदा, मालती मार्डी एवं कई माता पिता उपस्थित हुए।

No comments:
Post a Comment