Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

चीन में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में पश्चिम सिंहभूम की बेटी रीता ने लहराया परचम, जीता कांस्य पदक

 


चाईबासा. चीन में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में तीरंदाजी में पश्चिम सिंहभूम के तांतनगर प्रखंड की रीता सावैयां ने रविवार को कांस्य पदक जीता है. यह पदक तीरंदाजी के महिला रिकर्व में मिला है. रीता ने महिला रिकर्व टीम स्पर्धा के फाइनल में कड़े मुकाबले में फ्रांस को 5-4 से पराजित किया है. भारतीय तीरंदाजी टीम अब तक 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 3 कांस्य पदक जीतने मे कामयाब रही है. 

पदक तालिका में भारतीय टीम पूरे गेम्स अब तक दूसरे स्थान पर काबिज है. बता दे कि 28 जुलाई से 8 अगस्त 2023 तक चीन में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया गया है. वहिं रीता सावैयां के तीरंदाजी ने कांस्य पदक जितने पर चाईबासा तुरतुंग प्रशिक्षण केंद्र सिकुरसाई प्रशिक्षक महर्षि महेन्द्र सिंकू ने कहा कि लगातार रीता ने इस केंद्र में प्रशिक्षण लिया है. उसकी इस उपलब्धि से पूरा केंद्र व पश्चिमी सिंहभूम में हर्ष है.

रीता सावैंयां को तुरतुंग तीरंदाजी केन्द्र के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार पाड़ेया, उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंकू, सलाहकार तेजनारायण देवगम, सिद्धार्थ पाडे़या, संयुक्त सचिव हीरामानी देवगम, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र सावैंयां, सदस्य सुभाष जोंको, दिलीप खालखो, एसडीपीओ सदर, समाजसेवी सुप्रभात कुसुम देवगम, सुधीर पाट पिंगुवा, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक सह द्रोणाचार्य आवार्डी पूर्णिमा महतो, ओलंपियन सह अर्जुना आवार्डी मंगल सिंह चम्पिया,अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक राजेंद्र गुइया, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक हरेन्द्र सिंह, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक माझी सावैयां, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक बीएस राव, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक प्रकाश राम, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक शिशिर महतो, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक रोहित कोईरी, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक डीसाई मैडम, अंतरराष्ट्रीय एथलीट सह महासचिव डब्लूएसओए के अजय नायक, करन कर्मकार, गंगाधर नाग, मोटाय बोबोंगा, सुमित मिश्रा,आशीष, रमेश, सुमित, जानो, शीतल आदि ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template