चाकुलिया। चाकुलिया के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सभागार में सोमवार को झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत दिव्यांग बच्चों के जांच सह उपकरण वितरण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डीएसई नीतू कुमारी उपस्थित थे।
समारोह में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे दिव्यांग बच्चों का जांच किया गया वही 1 व्हील चेयर,कान के 6, सीपी चेयर 2, मैंटल के 10 बच्चों को एमएसआईडी कीट,रोलेटर 2, समेत कूल 32 दिव्यांग बच्चों के बीच उपकरण का वितरण किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए डीएसई नीतू कुमारी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को उपकरण उपलव्ध कराने का मुख्य उद्देश्य है की उन्हें भी बेहतर शिक्षा प्रदान करना है।
कहा की दिव्यांग बच्चों को शिक्षक समय समय पर उनके आवास जाकर भी उन्हें शिक्षित बनने के लिए प्रेरित करें।मौके पर डीईईओ नंद किशोर तिवारी,आईडी कोडिनेटर उमेश मिश्रा,रिसोर्स टीचर पोल अब्राहम, श्वेता कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment