घाटशिला । घाटशिला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुलदीप टोप्पो ने सोमवार को मऊभंडार ओपी का औचक निरीक्षण किया। एसडीपीओ ने लगभग आधे घंटे तक पंजियों आदि की जांच की। निरीक्षण काफी संतोषजनक रहा, एसडीपीओ ने मऊभंडार ओपी प्रभारी रोहित कुमार से संबंधित कांडों की जानकारी ली. साथ ही लंबित कांडों की समीक्षा की।
क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने, अपराध पर अंकुश लगाने व शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया। वही पेट्रोलिंग में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया। ओपी के विभिन्न समस्याओं को भी जाना। साथ ही समस्याओं ने निपटारा को लेकर कई दिशा निर्देशित किया गया।
No comments:
Post a Comment