ईचागढ़ । सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड के कांग्रेसी नेता अजय कुमार साहू ने बुधवार को ईचागढ़ विधायक सविता महतो से उनके उलियान, जमशेदपुर स्थित आवास पर मुलाकात की। श्री साहू ने क्षेत्र की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। उन्होंने क्षेत्र में सुखाड़ की स्थिति के संबंध में भी चर्चा कर सरकार की ओर से राहत कार्य चलाने का मांग रखने का अनुरोध किया।
वहीं श्री साव ने बताया कि विधायक के साथ यह एक शिष्टाचार भेंट थी। मुलाकात के दौरान विधायक से ईचागढ़ क्षेत्र की अहम समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने विधायक को आश्वस्त किया कि ईचागढ़ के सर्वांगीण विकास के लिए सहयोग हेतु वे सदैव तत्पर होकर कार्य करेंगे । उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं से भी विधायक को अवगत कराया गया।
उन्होंने कहा कि विधायक को गुलदस्ता भेंट कर औपचारिक मुलाकात किया गया। वहीं कांग्रेसी नेता अजय कुमार साव ने कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार जनमुद्दों पर अच्छा काम कर रहे हैं और ग्रामीणों पर सरकार की अधिक फोकस है।
No comments:
Post a Comment