कुकड़ु। नीमडीह प्रखण्ड अंतर्गत लाकड़ी पंचायत के बांदू गांव स्थित बाजार मैदान में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति ईचागढ़ विधानसभा के द्वारा पंचायत स्तरीय जन जागरण अभियान का पंचायत स्तरीय बैठक किया गया।
जिसमें झारखंड के तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई,विशेष रूप से खतियान आधारित स्थानीय नीति, नियोजन नीति एवं विस्थापन नीति तथा झारखंड के अन्य तमाम तरह के समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई।अजीत मुदी की अध्यक्षता में ग्रामीणों संघ पंचायत विस्तार पर चर्चा की गई।
प्रदेश के नवनिर्माण हेतु युवाओ ने अपने विचारों को रखा और सभी ग्रामीणों ने विचारों का समर्थन किया। बैठक में आगामी 8 अगस्त को झीमरी से लेकर रघुनाथपुर तक मोटरसाइकिल रैली करने का भी प्रस्ताव किया गया है। मौके पर फुलचंद महतो , गोपेश महतो, आदित्य महतो पूर्णसशी महतो विष्णु महतो ,गंभू मूदी, बुधुराम गोप, राजेश गोप , संजय मंडल ,राजीव महतो , मुकेश गोप , आदित्य महतो , चिरंजीत महतो , सरकार महतो, आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment