गुवा । प्रधानमंत्री की योजनाओं को लेकर भाजपा के सारंडा मंडल अध्यक्ष कैलाश दास ने कहा कि मेघाहातुबुरु उतरी पंचायत के करमपदा, नयागव एवं नयागांव में दर्जनों डीप बोरिंग की जा रही है। परंतु नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी के द्वारा आम जनताओं के बीच दिग्भ्रमित पैदा की जा रही है।
यह यह योजना प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत सुदूरवर्ती गांव लिपुंगा, ठाकुरा, राईका,टाटीबा, नुईया सहित दर्जनों गांव में डीप बोरिंग की जा रही है। परंतु जिला परिषद देवकी कुमारी के द्वारा लोगों के बीच दिग्भ्रमित कर बातें फैलाई जा रही है कि यह गीता कोड़ा के प्रयास से डीप बोरिंग की जा रही है।
अगर इस योजना में सांसदीय फंड है तो योजना का बोर्ड लगाया जाए अन्यथा ऐसी बातें कर लोगों को दिग्भ्रमित ना किया करें। लोगों के बीच रहकर कार्य करें ना कि दिग्भ्रमित करें। श्री दास ने आगे कहा कि अभी आने वाले 2024 में लोकसभा चुनाव है। और इसी को देखते हुए वोट के लिए ऐसा कार्य किया जा रहा है। इसकी मैं घोर निंदा करता हूं।

No comments:
Post a Comment