चांडिल। सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के झिमड़ी हेसलोंग स्टेशन के बीच में एक अज्ञात व्यक्ति हटिया टाटा पैसेंजर से टकराने से मौके पर ही व्यक्ति की मौत हुआ। इसकी सूचना झिमड़ी स्टेशन अधीक्षक से प्राप्त हुआ। घटना रात के करीब 1 बजे की बताया जा रहा है। घटना को लेकर रेल प्रशासन को सूचना को दिया गया है। मृत व्यक्ति की पहचान ओड़िया पंचायत के दुलमी गांव के निवासी गिडी लायक( 26) के रूप में हुआ है । ग्रामीणों के अनुसार युवक के दिमागी हालत खराब था।
सूचना मिलने के बाद रेलवे प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचे तब तक ग्रामीणों ने लाश को घटना स्थल से उठाकर अंतिम संस्कार हेतु ले गए। जानकारी देते हुए मुरी चांडिल रेल पुलिस के सुइसा प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताए घटना की सूचना देर रात को प्राप्त हुआ। जिसमें कारवाई करते घटना स्थल पर पहुंचे जहा से मृत को ग्रामीणों ने उठा लिया था। जिसे लेकर नीमडीह थाना को सूचित किया। नीमडीह पुलिस ने ग्रामीणों के संपर्क साधे उस दौरान ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर आगे की प्रशासनिक कारवाई रोक लगाने को लेकर दिया गया।

No comments:
Post a Comment