सत्र में उठाउंगा पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग : लंबोदर महतो
चांडिल । AISMJWA के प्रदेश कानूनी सलाहकार सुभाष कतरियार आज विधानसभा पहुंचे जहां उनकी मुलाकात गोमिया विधायक लंबोदर महतो से हुई। श्री कतरियार ने विधायक लंबोदर महतो को राज्य में बीमा, सुरक्षा, पेंशन, आवास, पत्रकार आयोग सहित 8 सूत्री मांगपत्र सौंपा।
गोमिया विधायक ने पत्रकारों की मांग को जायज बताते हुए कहा कि राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा और अन्य मांगों को लेकर सत्र में मांग जरूर उठाउंगा। इस पर सक्रियता दिखाते हुए श्री कतरियार ने विधायक श्री महतो का इंटरव्यू लेते एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें वे सुरक्षा कानून लागू करने संबंधी मांग उठाने का सवाल पूछ रहे हैं।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए श्री कतरियार ने कहा कि धनबाद में हुए प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह में ऐसोसिएशन द्वारा पत्रकार साथियों को सत्र में मांग उठाने के लिए अपने क्षेत्र के विधायक से अपील करने की मांग की गई थी। इसी के आलोक में आज हमलोग रांची पहुंचे और मांग पत्र सौंपा है।
उन्होने कहा कि ऐसोसिएशन द्वारा अब तक पोडै़याहाट विधायक प्रदीप यादव, बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, तमाड़ विधायक विकास मुंडा और बेरमो विधायक अनूप सिंह को भी इसी तरह से 8 सूत्री मांगपत्र दिया जा चुका है। वे बोले उम्मीद है कि कुछ अन्य विधायकों से भी ऐसोसिएशन के पदाधिकारी संपर्क में हैं ताकि सत्र में पत्रकार साथियों की सुरक्षा, संवर्धन और स्वतंत्रता की मांग उठाई जा सके।
मौके पर प्रदेश कानूनी सलाहकार सुभाष कटरियार के साथ बोकारो प्रमंडल अध्यक्ष विल्सन फ्रांसिस, बोकारो ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रशांत सिन्हा, महासचिव शिव शंकर नोनिया उर्फ पप्पू चौहान, मुकेश कुमार, बीरेंद्र प्रसाद, दिलीप कुमार, जितेंद्र कुमार आदि पत्रकार साथी भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment