कुकड़ु । सरायकेला जिला के सभी पंचायत द्वारा मुखियाओं ने काजूबागन सरायकेला में जिला मुखिया संग की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता गम्हरिया मुखिया पीओ हंसदा ने किया।जिसमे कुकड़ु प्रखण्ड के अंतर्गत पंचायत ओड़िया की मुखिया सुनीता सिंह मुंडा को मुखिया संग की और से कोषाध्यक्ष चयन किया गया।सभी उपस्थित मुखियाओं ने बधाई दिया।

No comments:
Post a Comment