गम्हरिया। झारखंड मजदूर यूनियन के जिला कार्यसमिति की एक बैठक गम्हरिया स्थित कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील गोराई ने किया। इस मौके पर औद्योगिक क्षेत्र के मजदूरों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर उसका समाधान किए जाने पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों में हो रही दुर्घटनाओं पर भी चिंता जताई गई।
इस मौके पर संगठन को पंचायत स्तर ले जाने एवं मजदूरों से समन्वय स्थापित कर सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर जिला महासचिव सनत सिंह सरदार, कोषाध्यक्ष संजय मंडल, सचिव उमेश महतो, राज महतो, सागर खण्डित, सुखदेव कुम्हार समेत सभी सदस्य उपस्थित थे ।

No comments:
Post a Comment