चाईबासा. कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत जिला पश्चिम सिंहभूम के सदर प्रखंड परिसर में उप जनसंपर्क निदेशक "क्षेत्र" श्री संजीव कुजुर के निर्देशानुसार प्रमंडलीय जनसंपर्क कार्यालय द्वारा मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी सदर चाईबासा श्री शशिन्द कुमार बड़ाईक के द्वारा फीता काटकर किया गया।
मौके पर उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा इस पहल का स्वागत है। इससे आम नागरिकों को सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त हो सकती हैं तथा योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त करना है, इस संबंध में भी मेला प्रदर्शनी के माध्यम से नागरिकों को जानकारी दी जाती है।
साथ ही साथ उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से अनुरोध किया कि अपनी अहर्ता के हिसाब से योजनाओं का लाभ अवश्य प्राप्त करें मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर चाईबासा, खूंटपानी, तांतनगर, मझारी, टोन्टो सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
लोगों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में किया गया जागरूक - प्रदर्शनी के स्टॉल से लोगों के बीच सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, दिव्यांग छात्रवृत्ति, फसल बीमा योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी लुंगी योजना, फूलों झानो आशीर्वाद योजना समेत अन्य के संबंध में जागरूक किया गया।
मौक़े पर उपस्थित ग्रामीणों के बीच अलग-अलग योजनाओं से संबंधित पम्पलेट का भी वितरण किया गया।
No comments:
Post a Comment