Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur बिहार-झारखंड समेत देश के 12 राज्य के उद्यमियों को सपोर्ट करेगा एक्सएलआरआइ और नाबार्ड XLRI and NABARD will support entrepreneurs from 12 states of the country including Bihar and Jharkhand.

 


Jamshedpur (Nagendra) देश के प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान एक्सएलआरआइ जमशेदपुर ने ग्रामीण और अर्ध-ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता को नयी दिशा देने के उद्देश्य से रूरल बिजनेस इन्क्यूबेशन सेंटर के स्थापना की घोषणा की है. यह केंद्र एक्सएलआरआइ सेंटर फॉर इनोवेशन, टेक्नोलॉजी एंड एंटरप्रेन्योरशिप (एक्ससीआइटीइ) के नाम से जाना जायेगा. केंद्र की स्थापना नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रुरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) से प्राप्त महत्वपूर्ण अनुदान के माध्यम से की गयी है. एक्सएलआरआइ सेंटर फॉर इनोवेशन, टेक्नोलॉजी एंड एंटरप्रेन्योरशिप का उद्देश्य कृषि व्यवसाय एवं इससे जुड़े गैर-कृषि क्षेत्रों में इनोवेशन -आधारित, शुरुआती चरण के उद्यमों को सहयोग प्रदान करना है, ताकि रोजगार सृजन, सतत विकास और क्षेत्रीय आर्थिक परिवर्तन को गति मिल सके. यह केंद्र विशेष रूप से बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल तथा पूर्वोत्तर के आठ राज्यों सहित कुल 12 राज्यों के उद्यमियों को समर्थन देगा, इनमें खास तौर पर उन क्षेत्रों को चुना गया है जहां संसाधनों की प्रचुरता के बावजूद संगठित उद्यमी पारिस्थितिकी तंत्र का अभाव रहा है. उन्हें समर्थन देकर बेहतर तरीके से उद्यम शुरू करने के लिए प्रेरित किया जायेगा.


नाबार्ड और एक्सएलआरआइ के बीच हुआ एमओयू -इस परियोजना से संबंधित एमओयू पर शुक्रवार को औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किये गए. यह एमओयू ग्रामीण विकास और समावेशी विकास के प्रति एक्सएलआरआइ की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को एक नई मजबूती प्रदान करेगा. इस अवसर पर एक्सएलआरआइ के निदेशक फादर एस. जॉर्ज एसजे ने कहा कि एक्ससीआइटीइ की शुरुआत संस्थान के मूल मंत्र ‘एक्सीलेंस विद इंटीग्रिटी’ को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य शहरी सीमाओं से आगे जाकर वास्तविक सामाजिक प्रभाव पैदा करना है. वहीं इन्क्यूबेशन सेंटर के फैकल्टी इंचार्ज प्रो. सौरव स्नेहव्रत ने कहा कि एक्ससीआइटीइ की महत्वाकांक्षा देश के अग्रणी ग्रामीण व्यवसाय इन्क्यूबेशन सेंटरों में शामिल होने की है, जहां प्रबंधन की गहन विशेषज्ञता, जमीनी समझ और तकनीक आधारित नवाचार के जरिए ग्रामीण उद्यमों को स्थायी रूप से विस्तार दिया जा सकेगा. 



इस परियोजना के सह नेतृत्वकर्ता प्रो. टाटा एल. रघु राम ने बताया कि नाबार्ड के सहयोग से एक्ससीआइटीइ में मेंटरशिप, बिजनेस डेवलपमेंट सपोर्ट, बाजार तक पहुंच और वित्तीय संसाधनों से जुड़ाव सहित एक सशक्त इन्क्यूबेशन व्यवस्था विकसित की जायेगी. उन्होंने कहा कि यह केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों के नवाचारी विचारों और उन्हें सफल, विस्तार योग्य उद्यमों में बदलने के बीच एक मजबूत सेतु का कार्य करेगा. गौरतलब है कि नाबार्ड देशभर में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए योग्य संस्थानों को ग्रामीण व्यवसाय इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित करने में सहयोग करता है. एक्सएलआरआइ और नाबार्ड की संयुक्त परिकल्पना है कि एक्ससीआइटीइ पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में ग्रामीण उद्यमिता के लिए एक उत्कृष्ट केंद्र के रूप में उभरेगा और स्थानीय आजीविका व क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगा.



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.