गुवा । गुवा पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर आज शुक्रवार को गुवा जेनरल ऑफिस के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मोटरसाइकिल एवं चार चक्का वाहनों की जांच की गई। इस दौरान वाहन से संबंधित कागजात जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, रोड टैक्स, इंश्योरेंस, गाड़ी फिटनेस, हेलमेट तथा सीट बेल्ट की जांच की गई।
इस मौके पर गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने मोटरसाइकिल चालकों को गाड़ी से संबंधित कागजात की छाया प्रति अपने साथ रखने का निर्देश दिया एवं हेलमेट पहनने के लिए कहा गया। वही चार चक्का वाहन चालकों को निर्देश देते हुए कहा कि गाड़ी से संबंधित सभी कागजातों को साथ रखें एवं गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट को बांधकर चलाएं।
ऐसा करने से हम दुर्घटना से घटने वाली दुर्घटनाओं को कम कर सकते हैं। गाड़ी है आपकी, सर भी है आपका, हेलमेट ना पहन कर अपनी जान ना गवाएं। घर में आपके बच्चे परिवार इंतजार कर रहे हैं सुरक्षित गाड़ी चलाएं तथा दुर्घटनाओं से बचें।

No comments:
Post a Comment