गुवा । भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष मंजीत कोड़ा ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर कहा कि राज्य की झामुमो, कांग्रेस व राजद की महागठबंधन सरकार में महिलाएँ सुरक्षित नहीं है। चाईबासा क्षेत्र के हवाई अड्डा में एक सोफ्ट वायर इंजिनिरिंग युवती के साथ हुई बहुचर्चित घटना को लोग भूले नहीं की और एक घटना हाटगम्हरिया प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की रात्रि एक महिला को घर से उठाकर खेत में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अपराधियों द्वारा अंजाम दी गई।
ऐसा जघन्य अपराध की हम कड़ी निंदा करते हैं। श्री कोड़ा ने कहा कि झारखंड की हेंमत सोरेन में आये दिन महिलाओं के साथ हत्याएँ और बलत्कार जैसे घटना आम बात हो गई है। अपराधियों में डर नाम की कोई चीज नहीं है। सिंहभूम में लगातार इस तरह से आदिवासियों महिलाओं के साथ अत्याचार और शोषण की घटना घट रही है। आदिवासी हितैषी का ढोंग करने वाले झामुमो कांग्रेस के नेता चुप्पी सादे बैठे हैं। श्री कोड़ा ने अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से की है।

No comments:
Post a Comment