चक्रधरपुर. गिरिराज सेना के संरक्षक कमलदेव गिरि की बहन के साथ हुई मारपीट के मामले की जांच करने राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी बुधवार को चक्रधरपुर पहुंची. जानकारी हो कि कमलदेव हत्याकांड के बाद उनके परिजनों व समर्थकों के द्वारा उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना के दौरान 29 दिसंबर की शाम चाईबासा में स्व. कमलदेव गिरि की छोटी बहन के साथ पुलिस द्वारा मार-पिट किया गया था.
इस मामले की जांच को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी बुधवार को स्व. कमलदेव गिरि के शौंडिक धर्मशाला के समीप स्थित आवास पहुंची. यहां उन्होंने स्व. कमलदेव गिरि के माता-पिता, बड़े भाई व छोटी बहन पूजा गिरि व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मुलाकात किया.
न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया: दौरान उन्होंने परिवार के सदस्यों से कमलदेव गिरि हत्याकांड मामले व कमलदेव गिरि की छोटी बहन पूजा गिरि के साथ पुलिस द्वारा किये गये दुर्व्यवहार के मामले में उन्होंने काफी देर तक बातचीत की. पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद उन्होंने परिवार के सदस्यों को आश्वासन देते हुये कहा कि मामले की वे रिपोर्ट बनाकर भेजेंगी और इसकी उच्च स्तरीय जांच करायी जाएगी.
उन्होंने परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. पत्रकारों को संबोधित करते हुये कहा कि परिवार के सदस्यों के अलावे कई लोगों से पूछताछ की गई है, इस मामले में जल्द ही आयोग को रिपोर्ट सौंपा जाएगा. मौके पर चक्रधरपुर थाना प्रभारी चन्द्रशेखर कुमार, अंचलाधिकारी बाल किशोर महतो भी मौजूद थे.
वही स्व. कमलदेव गिरि के बड़े भाई उमा शंकर गिरि ने कहा कि छोटे भाई की हत्या होने के बावजूद पुलिस-प्रशासन द्वारा हमें सुरक्षा नहीं दी जा रही है. छोटा भाई जब जीवित था, तब वे भी सुरक्षा की गुहार पुलिस से लगाते रहें, अंतत: उसकी हत्या कर दी गई. हमारे परिवार के सदस्यों पर भी खतरा है, लेकिन इसके बावजूद हमें सुरक्षा नहीं दी जा रही.
उन्होंने कहा कि पूरे मामले को लेकर परिवार ने राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य को अवगत करा दिया है. उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वे इस मामले को लेकर चाईबासा में वरीय अधिकारियों से बात करेंगी. वहीं स्व. कमलदेव गिरि की छोटी पूजा गिरि ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य के घर आने से हमें आस जगी है कि न्याय अवश्य मिलेगी.
No comments:
Post a Comment