गुवा । आजसू पार्टी के बैनर तले अखिल झारखंड श्रमिक संघ ने आज बुधवार को प्रखंड कार्यालय में रैली निकाल एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व प्रत्याशी मंगल सुरेन, अखिल झारखंड श्रमिक संघ सारंडा मंडल अध्यक्ष चुन्नू सिंह, नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष सन्नी लोहार की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान यह रैली नोवामुंडी डीवीसी से पैदल चलकर नोवामुंडी बाजार होते हुए नोवामुंडी प्रखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन पर बैठ गया।
साथ ही पूर्व प्रत्याशी मंगल सुरेन ने लोगों को संबोधित कर कहा कि नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत किसानों को मिलने वाले सभी योजनाओं का लाभ अतिशीघ्र झारखंड सरकार द्वारा दिया जाए, जैसे कृषि उपकरण, खाद, बीज, फसल, बीमा योजना एवं अन्य योजनाएं। नोवामुंड़ी प्रखंड अंतर्गत 70 से 80 वर्षों से निवास करने वाले भूमिहीन परिवारों के बच्चों का भी जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत हो, ताकि उक्त बच्चों को भी उच्च शिक्षा एवं रोजगार में आरक्षण का लाभ मिल सके।
आजाद बस्ती एवं टटरा हाटिंग के गरीब निर्धन परिवार जो नोवामुंडी रेलवे लाइन की भूमि में लगभग 80 वर्षों से निवास कर रहे हैं, उन्हें सबसे पहले झारखंड सरकार द्वारा पुनर्वास किया जाए, उसके बाद ही रेलवे विभाग भी स्थापित करें। इस जिला में ओबीसी को जिला आरक्षण रोस्टर में शून्य किया गया है जो उचित नहीं है। जबकि इस जिला में ओबीसी की संख्या अत्यधिक है। अतः झारखंड सरकार द्वारा ओबीसी को 27% आरक्षण का लाभ दिया जाए।
नोआमुंडी प्रखंड खनिज संपदा से परिपूर्ण है। किंतु यहां निवास करने वाले लोग गरीब हैं एवं गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर कर रहे हैं। झारखंड सरकार कई बार बंद हुए माइंस को सिर्फ खोलने का आदेश जारी करें अथवा नीलामी करें। इसके अलावा अन्य मांगे भी शामिल है। कार्यक्रम के अंत में आजसू पार्टी के बैनर तले अखिल झारखंड श्रमिक संघ के लोगों ने प्रखंड कार्यालय स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी को 14 मार्च सूत्री पत्र सौंपा। इस दौरान मौके पर आजसू पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment