गालूडीह.बुधवार को को भाजपा नेत्री सह समाजसेवी डॉ सुनीता देबदूत सोरेन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी सिंहभूम) से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें घाटशिला के गोपालपुर फाटक के पास की मुख्य सड़क, मऊभंडार मुख्य सड़क, कोकपाड़ा ओवरब्रीज अंडर पास की सड़को का मरम्मत जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग की।
ज्ञात हो कि यह सड़क जो काफी लंबे समय से टूटी फुट्टी है। इन सड़को पर जगह-जगह पर बड़े-बड़े गढ्ढे मौजूद हैं , अभी बरसात के दिनो में इन गढ़ों में पानी भर जा रहा है , जिससे यातायात की दिक्कते बढ गई हैं ,आये दिन छोटी बङी दुर्घटना हो रही हैं। इसके अलावे क्षेत्रवासियों को कई प्रकार के समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। डॉ सुनीता ने मौके पर कहा कि सड़कों के क्षतिग्रस्त होने से लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है, तत्काल मरम्मत कराया जाना बहुत जरूरी है,वहीं दुपहिया वाहन चालक तो सड़क पर बने गड्ढों की वजह से घायल भी हो जाते है।
सड़क पर बने गड्ढों की वजह से चौपहिया वाहन चालकों को भी भारी परेशानी व वाहन में नुकसान का सामना करना पड़ता है। घाटशिला क्षेत्र की यह मुख्य सड़क हैं इसे जल्द से जल्द ठीक करवाने की मांग की है, ताकि लोगों के सामने आने वाली परेशानी समाप्त हो सके।
मौके पर मुख्य रूप से एस•टी मोर्चा के जिला प्रभारी परमित पूर्ति , सह प्रभारी भुक्त मार्डी, एस•टी मोर्चा घाटशिला मंडल अध्यक्ष सीताराम सिंह ,एस•टी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रुद्र नारायण सिंह , महामंत्री श्याम चन्द्र सिंह, महामंत्री अजय सिंह, किशोर पातर , नीमा रजक , बिनय बेरा के साथ अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment