Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

मुसाबनी में दो दिवसीय फैक्टशाला आयोजित, दक्षिण बादिया, चुपुदेरा, सुंदरनगर व पुनडुंगरी गांवों में भ्रामक सूचनाओं से बचाव हेतु महिलाओं को किया गया जागरूक


सोशल मीडिया के माध्यम से हम तक पहुंचने वाले फोटो, वीडियो, टेक्स्ट को पहले अच्छे से पढ़े, समझे, उसपर सोच विचार करे, तब जाकर भरोसा करे

महिलाओं ने रैली निकालकर पोस्टर व नारों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने का किया प्रयास

मुसाबनी / जमशेदपुर । मुसाबनी प्रखंड के गोहला पंचायत स्थित पुनडूंगरी गांव, दक्षिण बादिया पंचायत परिसर व चूपुडेरा, सुंदरनगर गांव में दो दिवसीय अभियान चलाकर महिलाओ को फेक न्यूज के खतरों के प्रति जागरूक किया गया। गांवो में आयोजित अलग अलग फैक्टशाला कार्यशालाओ में बताया गया की जिस तरह गांवों के विकास के लिए बेहतर शिक्षा, सभी के बेहतर स्वास्थ्य हेतु स्वच्छता व उचित पोषण आवश्यक है, उसी तरह समाज में सामाजिक समरसता, शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु सही सूचनाओं का प्रसार आवश्यक है। 


इंटनरेट व डिजिटल सुविधाओं के गांव गांव पहुंचने से काफी सहूलियते हुई है, लेकिन न्यू मीडिया के माध्यम से अफवाह व भ्रामक सूचनाएं भी अब तेजी से फैलती है, जिसका नुकसान व्यक्तिगत व पारिवारिक स्तर पर तो होता ही है, कभी कभी इसका बड़े पैमाने पर नकारात्मक असर सामाजिक स्तर पर भी देखने को मिलता है, वही कभी कभी अफवाहों की वजह से हिंसात्मक घटनाएं, सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान इत्यादि जैसी अप्रिय घटनाओं से समाज का नुकसान होता है । इन स्थितियों से बचने हेतु हम सभी को सोशल मीडिया के माध्यम से हम तक पहुंचने वाली सूचनाओं पर सीधे भरोसा करने के बजाय उसके बारे में विचार कर उसकी सच्चाई का पता लगाने की आदत डालनी चाहिए। 

विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से बड़े पैमाने पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो हमारे पास पहुंचते है, उनको अच्छे से पढ़ना चाहिए, उसपर सोच विचार करना चाहिए, जानकारी पर संदेह होने पर सूचना के स्त्रोत व्यक्ति से इसकी सलाह जरूर करनी चाहिए। वायरल सूचनाओं से जुड़े की वर्ड का इस्तेमाल कर गूगल सर्च करने की आदत भी हमें न्यू मीडिया डिजिटल माध्यमों पर उपलब्ध सही सूचना की पहचान करने में हमें सहायता करती है। फैक्टशाला कार्यशाला के दौरान कई संबंधित पहलुओं पर विस्तार से बात की गई। 

कार्यशाला के बाद प्रतिभागियों ने रैली निकालकर पोस्टर व नारों के माध्यम से गांव के अन्य लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी किया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को सुरक्षित माहवारी हेतु प्रोजेक्ट बाला रियूजेबल पैड का उपहार भी दिया गया। महिलाओं व छात्राओं ने फैक्टशाला के दौरान प्राप्त जानकारियों को दैनिक जीवन के लिए बेहद उपयोगी बताया। 

फैक्टशाला का आयोजन डाटालीड्स व निश्चय फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस दौरान निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार ने बतौर फैक्टशाला प्रशिक्षक महिलाओं को जानकारियां दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में दक्षिणी बादिया की मुखिया दुलारी मुर्मू, बैद्यनाथ हांसदा, सारो मार्डी व अन्य ग्राम वासियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। दो दिन तक चले फैक्टशाला अभियान में 100 से ज्यादा महिलाओं व ग्रामीणों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template