जमशेदपुर। इनर व्हील क्लब जमशेदपुर ने लोगो के बीच जागरूकता अभियान चलाया इसके तहत लोगो के बीच इनर व्हील लोगो लगे थैले का वितरण किया और ये संदेश दिया की कैसे हम प्लास्टिक का इस्तेमाल न करके हम पर्यावरण को बचा सकते।
जीरो वेस्ट प्रोजेक्ट के तहत क्लब के मेंबर्स ने पुराने कपड़ों से बैग बना कर क्लब को दिया जिसे क्लब ने बाजार में खरीदारी करने वाले लोगों के बीच वितरित किया एवम यह जागरूकता फैलाई की किस तरह हम प्लास्टिक की जगह कपड़े या प्राकृतिक रेशों से बने हुए बैग का इस्तेमाल कर पर्यावरण को बचाने में मदद कर सकते है
इस मौके पर क्लब प्रेसिडेंट अर्चना शेखर,सेक्रेटरी एग्नेस बॉयल,वाइस प्रेसिडेंट सारिका सिंह,पास्ट प्रेसिडेंट नविता प्रसाद,चंचला सिंह,कनक सिंघल एवम प्रिया नागराजन उपस्थित होकर इसे सफल बनाया।
No comments:
Post a Comment