सभी सदस्यों ने एक से बढ़कर एक काव्य पाठ की प्रस्तुति दी। गोष्ठी में कोशाध्यक्ष अनीता निधि के द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। मंच का संचालन डाॅ अनीता शर्मा ने किया । नीता सागर चौधरी और उपासना सिन्हा के द्वारा सुमधुर स्वर में सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में सह सचिव वीणा पांडेय भारती द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
कजरी, लोकगीत, सावन गीत , नवगीत, मुक्तक, दोहे,शिव भजन से माहौल गूंज उठा।
जिन कवयित्रियों में अपनी प्रस्तुति दी उनके नाम इस प्रकार हैं- वीणा पांडेय भारती , उपासना सिन्हा , सविता सिंह मीरा, नीता सागर चौधरी, वीणा कुमारी नंदिनी, शकुन्तला शर्मा, ममता कर्ण,माधवी उपाध्याय, निर्मला राव,सरोज सिंह परमार, पूनम सिन्हा, भावशिखा,चंदा कुमारी, आरती श्रीवास्तव विपुला, रीना गुप्ता श्रुति, पुष्पांजलि मिश्रा, पद्मा प्रसाद विन्देश्वरी की उपस्थिति सराहनीय रही।
No comments:
Post a Comment