जमशेदपुर। शुभ दिन और शुभ सावन माह के शुभ अवसर पर कलम की सुगंध झारखंड मंच ने सावन मिलन सह गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें अनेक सदस्यों ने भाग लिया। सभी सदस्यों ने एक से बढ़कर एक काव्य पाठ की प्रस्तुति दिया। गोष्ठी में सुनीता श्रीवास्तव जागृति के द्वारा सुमधुर स्वरों में सरस्वती वंदना के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। झारखंड कलम की सुगंध की अध्यक्ष श्रीमती आरती श्री वास्तव के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया।
गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ कवयित्री प्रतिभा प्रसाद 'कुमकुम' के द्वारा अध्यक्षीय भाषण में बताया गया कि सावन मास प्रेम का महीना है। इस समय प्रकृति खिल उठती है। कजरी,लोकगीत, सावन गीत , नवगीत मुक्तक, दोहे, शिव भजन से मंच गूंज उठा। मंच की सह सचिव सविता सिंह हर्षिता के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
जिन कवयित्रियों ने कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी उनके नाम इस प्रकार हैं- वीणा पांडेय भारती , उपासना सिन्हा, विन्ध्वासिनी तिवारी , ममता कर्ण, पूनम सिन्हा भावशिखा, रीना गुप्ता श्रुति, नीलम पेड़ी वाल , सुष्मिता मिश्रा, वीणा कुमारी नंदिनी , रीना सिन्हा , पद्मा प्रसाद, लक्ष्मी सिंह रूबी,पूनम शर्मा स्नेहिल, निवेदिता श्रीवास्तव गार्गी, किरण कुमारी वर्तनी, डाॉ आशा गुप्ता की उपस्थिति सराहनीय रही।
वीणा नंदिनी

No comments:
Post a Comment