गुवा । बड़ाजामदा बाजार स्थित मनोज सुलतानिया के घर से 2 दिन पूर्व मोबाइल की चोरी हो गई। इस संबंध में मनोज सुलतानिया ने बताया कि 2 दिन पूर्व बुधवार को दोपहर में घर में लेटा हुआ था। वही तकिए के पास उन्होंने अपना वीभो कंपनी का मोबाइल रखकर सो गया था। दरवाजा खुली होने के कारण एक अज्ञात चोर ने चुपके से उसके बेड तक पहुंच मोबाइल चोरी कर भाग गया।
नींद खुलने पर देखा कि उसका मोबाइल कहीं नहीं है। काफी खोजबीन करने के बाद भी कहीं नहीं मिला। अंत में उसे शक हुआ कि कहीं उसकी मोबाइल किसी चोर ने चुरा ली है। मोबाइल की खोजबीन करते हुए आज शुक्रवार सुबह बांग्ला स्कूल के पास 3 लड़के बैठे हुए थे। और एक लड़के के पास मोबाइल देखा गया। तुरंत ही मनोज सुल्तानिया ने उसे पकड़कर चोरी हुई मोबाइल की मांग करने लगा परंतु लड़के ने मोबाइल लेने से मना करता रहा।
उसके बाद कुछ लोगों ने तीनों लड़के को जमकर धुनाई की तो उन्होंने मोबाइल चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया। और उसके पास से मोबाइल भी बरामद कर लिया। तीनों लड़कों का नाम बबलू, अजय तथा बाबूलाल है। मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम तीनों लड़कों ने मिलकर किया था।

No comments:
Post a Comment