जमशेदपुर। नए वर्ष की शुरुआत में इनरव्हील क्लब आफ जमशेदपुर वेस्ट के द्वारा वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। क्लब के सदस्यों के द्वारा आज धनचटानी गाँव में फलदायक वृक्ष के 100 पौधे लगाए गए . क्लब के तरफ से गाँव के 20 किसान परिवार को फलदायी पेड़ों के पौधे दिया गया ,जिसमें आम, अमरूद, पपीता, लीची और नींबू के पौधे शामिल हैं।। इनमें से 50 पौधे क्लब के सदस्यों द्वारा लगाए गए और शेष पौधे समय-समय पर वृक्षारोपण के लिए सौंपे गए। यह वृक्षारोपण मूल रूप से इस गांव के किसानों की मदद के लिए किया गया है।
इन ग्रामीणों ने पेड़ों की देखभाल करने का वादा किया ।यह बाद के वर्षों में उन्हें अपनी आजीविका कमाने के लिए सशक्त करेगा। क्लब के अध्यक्ष बबीता केडिया ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धनचटानी गाँव के चंदन महतो और अन्य ग्रामवासी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष बबीता केडिया, निभा मिश्रा , उर्वशी वर्मा, पूरबी घोष एवं कई ग्राम वासी उपस्थित हुए।

No comments:
Post a Comment