गुवा। गुवा कल्याण नगर दुर्गा मंडप के प्रांगण में आज रविवार को मिशन इंद्रधनुष के तहत दिल्ली से आए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने एएनएम, आंगनवाड़ी केंद्र की साहिया व ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता पश्चिमी पंचायत की मुखिया पद्मिनी लागुरी एवं पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी की अध्यक्षता में की गई।
बैठक के दौरान दिल्ली से आए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों यूनिसेफ के राजीव रंजन सिंह, डॉ अमित कुजुर, यूनिसफ के एसएस बसंत राज विश्वकर्मा ने 0 से 5 साल तक के बच्चों को लगने वाले विभिन्न टीका से संबंधित वैक्सीनेशन की जानकारी दी गई। साथ ही इसके बचाव के बारे में जानकारी भी दी गई। जिसमें गर्भवती महिलाओं को लगने वाले टीडी टीका दो बार लगाया जाता है।
इसके अलावा टीवी मरीजों को बीसीजी टीका, पोलियो के लिए बीओपीभी टीका, दस्त के लिए रोटा टीका, पोलियो के लिए एफआईपीभी टीका, निमोनिया के लिए पीसीभी टीका सहित अन्य बीमारियों के लिए अन्य टीका के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष के तहत पूरे भारतवर्ष में इसी महीने 7 अगस्त से लेकर 12 अगस्त तक एक सप्ताह टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।
वैसे बच्चे जिसका टीका छूट गया है या नहीं ले पाए हैं वैसे बच्चों का टीकाकरण करना अत्यंत ही आवश्यक है तभी विभिन्न बीमारियों से बचा जा सकता है। इसकी विस्तृत जानकारी आंगनवाडी केंद्र जाकर आंगनवाड़ी केंद्र की साहिया से जानकारी ली जा सकती है। जिसका टीकाकरण एएनएम के द्वारा की जाएगी।
इस दौरान इस मौके पर दिल्ली से आए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बड़ाजामदा स्वास्थ्य विभाग के एएनएम रंजीता नायक, एएनएम मरीना अन्ना लकड़ा, एएनएम शांति रानी, शिक्षक संजय टोप्पो, शिक्षक जीवन हांसदा, शिक्षक अनुकरण बारला, साहिया अनीता पूर्ति, विमला नाग, जसिंता तिग्गा, पुष्पा देवी, दीपिका सिंकु, सफीरा समद, छिपरी पूर्ति, धानमती नाग, पानमई चाम्पिया सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment