Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

23 स्टेट सब जूनियर व जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2023 के लिए पश्चिमी सिंहभूम के 40 खिलाड़ी धनबाद के लिए हुये रवाना, 40 players of West Singhbhum left for Dhanbad for 23rd State Sub-Junior and Junior Taekwondo Competition 2023

 


चक्रधरपुर। झारखंड के धनबाद में 4 अगस्त से शुरु होने वाले स्टेट सब जूनियर एवं जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए शुक्रवार को ज़िला पश्चिमी सिंहभूम के 40 ताइक्वांडो खिलाड़ी धनबाद के लिए रवाना हुये। ये सभी खिलाड़ी पश्चिमी सिंहभूम जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिसमें 24 खिलाड़ी चक्रधरपुर के हैं  तथा 16 खिलाड़ी चाईबासा से हैं शुक्रवार को सभी खिलाड़ी बस से धनबाद के लिए रवाना हुये। इस मौके पर मौजूद पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह मुख्य कोच अनुराग शर्मा ने बताया कि धनबाद में 4 से 6 अगस्त तक यह प्रतियोगिता आयोजित होगी।

4 को सभी खिलाड़ी रिर्पोट करेंगे. इस प्रतियोगिता में चक्रधरपुर के खिलाड़ियों में नैना सालुजा, खुशी प्रधान, अनिशा महाराणा, चंचल सोय, अनमोल पांडेय, राज दुबे, सन्नी महतो, आदित्य भूमिज, अंश कुमार, आलोक महतो, सुरज महतो, ब्रतिन दत्ता, निमेश सोय, कोमल सालुजा, याना सोय, अंकिता महतो, सुनहली कुमारी, सृजा दास, सृजित दहदर, सन्नी कुमार, सोनल कुमार, आरती विश्वकर्मा, शिवानी कुमारी त्रिपाठी शामिल हैं. वही चाईबासा से नैन्सी टोपनो अदिति सुंडी, स्वेच्छा यादव, शांतनु कुमार, यशनिल सुनडी, सारस हाईबुरु सक्षम कुमार, हरेंद्र कुमार टुडू, सुशील सुंडी , अदिति सवाईयां, रिमिल रिया हंसदा, वैष्णवी कुमारी, सनी  लोहरा, सौरव नंदी, ओम कुमार, रोहित कुमार, गोपाल अग्रवाल हैं।

ये सभी खिलाड़ी  चक्रधरपुर ताइक्वांडो क्लब, मधुसूदन पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा ,पोड़ाहाट ताइक्वांडो क्लब, बिहारी क्लब चाईबासा, दिल्ली पब्लिक स्कूल  चक्रधरपुर, बिरसा मुंडा ताइक्वांडो क्लब चाईबासा एवं कारमेल बालिका मध्य विद्यालय के हैं. इनके साथ मुख्य कोच अनुराग शर्मा के अलावे सहायक कोच शांतनु महतो, रेफरी भानुप्रताप शर्मा भी धनबाद के लिए रवाना हुए। वहीं खिलाड़ियों को शुभकामना देने के लिए चक्रधरपुर के रंगकर्मी दिनकर शर्मा,समाजसेवी प्रमोद भगेरिया, विजय कुमार दत्ता, एवं अन्य ताइक्वांडो खिलाड़ी मौजूद थे सभी ने खिलाड़ी को बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामना दी।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template