गुवा। सेंट मैरी नोवामुंडी की छात्रा नायला अनाम ने 7वीं अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में भाग लिया, जिसका आयोजन कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में हुआ था। इस टूर्नामेंट में कुल 8 देशों और 5293 कराटेकारों ने भाग लिया। नैलाह अनाम को काता में एक स्वर्ण पदक और कुमीते में एक कांस्य पदक मिला।
उनके कोच अनिल कुमार सिंह, 4th डिग्री AIKF ब्लैक बेल्ट और JKA इंटरनेशनल ब्लैक बेल्ट उनकी सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं। नैला के कोच ने यह भी कहा कि "हर लड़की को आत्मरक्षा और बेहतर जीवन जीने के लिए कराटे का प्रशिक्षण लेना चाहिए"।
No comments:
Post a Comment