Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

अप्रेंटिसशिप सूची में नाम नहीं होने से नाराज युवाओं ने खोला मोर्चा , Angered by not being named in the apprenticeship list, the youth opened the front

 गुवा  सेल की गुवा खदान प्रबंधन द्वारा अप्रेंटिसशिप के लिए 40 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। इसमें गुवा खदान से प्रभावित एवं सीएसआर गांवों के शिक्षित बेरोजगारों का नाम नहीं आया है। इससे नाराज युवाओं ने शनिवार को प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन तेज करने की घोषणा की है। इसी मामले को लेकर गुवा खदान से प्रभावित गांव बाईहातु, राजाबेड़ा आदि गांवों के आइटीआई पास युवक बोमर चाम्पिया, सोमा चाम्पिया आदि ने छोटानागरा पंचायत की मुखिया मुन्नी देवगम से मुलाकात की।

सभी ने बताया कि गुवा खदान से यह गांव सबसे ज्यादा प्रभावित एवं सीएसआर के अन्तर्गत आता है। सभी ने आईटीआई पास कर विभिन्न ट्रेडों के लिए गुवा खदान में एक वर्ष के अप्रेंटिसशिप हेतु आवेदन किया था। लेकिन जो सूची निकाली गई है, उसमें कई लोग सीएसआर गांव क्षेत्र के बाहर के हैं। इससे युवाओं में नाराजगी है और सभी मानकी-मुंडा, मुखिया के सहयोग से आंदोलन की रणनीति बना रहे है।

इस मामले को लेकर जब सेल, गुवा खदान के अधिकारी नरेन्द्र कुमार झा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अप्रेंटिसशिप की सूची में कोई भी सीएसआर गांव या गुवा क्षेत्र के बाहर का नहीं है। अप्रेंटिसशिप के लिए 40 लोगों का चयन किया जाना था, जिसके लिए आवेदन काफी आए थे। सबसे ज्यादा आवेदन इलेक्ट्रिकल व फीटर ट्रेड के लिए आया था। ऐसी स्थिति में पुराने अभ्यर्थियों एवं जिनका मार्क्स अधिक था उन्हें प्राथमिकता देकर चयन किया है। जिनका चयन नहीं हुआ है उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यह सिलसिला निरंतर चलेगा। अगली बार बचे लोगों में से ही चयन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template