आदित्यपुर। आदित्यपुर निवासी राजेश आनंद का भतीजा "अनवय आनन्द जो अपने मेहनत व लगन के साथ रांची के खेल गांव में आयोजित नेशनल बाक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में ब्रांज मेडल जीतकर आदित्यपुर वासियों व अपने परिवार का नाम रौशन किया। ये रांची खेलगांव में आयोजन किया गया। इस खुशी की घड़ी में और उज्जवल भविष्य के कामनाओं के साथ आप सबों का आशीर्वाद सदा बना रहे।
No comments:
Post a Comment