Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

नाना राव पार्क पर्यावरण मित्र परिषद द्वारा वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन सेंट मैरी कॉन्वेंट हाई स्कूल कैंट में किया गया, A massive plantation program was organized by Nana Rao Park Paryavaran Mitra Parishad at St. Mary's Convent High School Cantt.


कानपुर।
आज बहुत ही हर्ष का दिन रहा नाना राव पार्क पर्यावरण मित्र परिषद द्वारा वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन सेंट मैरी कॉन्वेंट हाई स्कूल कैंट में किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम स्कूल गेट के ठीक सामने सड़क के उस पार फुटपाथ पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर प्रभा जी उनके साथ सिस्टर किरण टीचर्स स्टाफ और लगभग 150 बच्चे मौजूद थे।


कार्यक्रम बहुत ही भव्यतापूर्ण था सभी बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ पौधरोपण किया। संस्था द्वारा सभी बच्चों को कैप वितरित की गई एवं साथ ही मुख्य अतिथि प्रभा जी को किरण वर्मा जी द्वारा अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। श्रीमती रितिका द्वारा सिस्टर किरण का अंगवस्त्र के द्वारा सम्मान किया गया। संस्था के महामंत्री चंदन राय गर्ग एवं अध्यक्ष पवन भार्गव द्वारा एक तुलसी का पौधा गमले में लगा हुआ स्मृति चिन्ह के रूप में सिस्टर प्रभा जी को भेंट किया गया।


संस्था द्वारा 17 पौधों का व्यवस्थित तरीके से बच्चों के द्वारा पौधरोपण कराया गया। जिसमें सभी पौधे देशी आम के लगाए गए हैं। पौधों की सुरक्षा के लिए सभी पौधों पर लकड़ी के बने ट्रीगार्ड लगाए गए संस्था के महामंत्री चंदन राय गर्ग ने सभी छात्राओं से पौधों को कैसे जिंदा रखा जाए उनको पानी कैसे मिलेगा पर चर्चा करते हुए सभी बच्चों को एक सुझाव दिया कि वह छुट्टी में अपनी बोतल का बचा हुआ पानी इन पौधों में डालेंगे। जिस पर सभी बच्चों ने एक सुर में वादा किया कि हम सब नियमित पौधों में पानी डालेंगे।


साथ ही सभी उपस्थित अभिभावकों से भी इस बात का ध्यान रखने के लिए कहा गया कि वह छुट्टी के समय बच्चों को लेने आने के वक्त एक बोतल पानी घर से लेकर आएंगे और पौधों में डालेंगे। जिस पर स्कूल की प्रिंसिपल प्रभा जी ने भी वादा किया की हम स्कूल में बच्चों को जागरूक करेंगे नोटिस करेंगे की बच्चे छुट्टी में अपनी बोतल का बच्चा हुआ पानी पेड़ों में ही डालें कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चे बहुत ही खुश थे और उन्हें इस तरह से सड़क किनारे पौधरोपण करने में बहुत ही अच्छा लगा।


अंत में संस्था के अध्यक्ष पवन भार्गव जी ने प्रिंसिपल प्रभा का सिस्टर किरण टीचर्स अभिभावकों संस्था के सदस्यों एवं स्कूल के समस्त आए हुए बच्चों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के उपाध्यक्ष विकास मल्होत्रा, मनीष खन्ना, संतोष जैन, गप्पू साहू, डॉक्टर विश्वकर्मा, विनोद अग्रवाल, श्रीमती किरण वर्मा, श्रीमती रितिका आदि बहुत सारे अभिभावक और संस्था के सदस्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template