तिरलडीह। कुकड़ु प्रखंड के अंतर्गत ओड़िया पंचायत के ग्राम बनगोड़ा में गांव के चारो तरफ से पानी ने घेर लिया है। जिसका खबर सुनते ही ओड़िया पंचायत के पंचायत समिति प्रतिनिधि गौरांग दत्ता ने बनगोड़ा गांव पहुंच कर ग्रामीणों से मुलाकात किए एवं बनगौड़ा के ग्राम प्रधान से इस विषम परिस्थिति से निपटने हेतु बातचीत किए।
समिति प्रतिनिधि बताते हैं की गांव में लगभग दस परिवार रहते हैं और अभी के इस माहौल से काफी डरे हुए हैं। जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है। जिससे जलीय विषाक्त जीव, सर्प आदि का खतरा है तथा ज्यादा जल स्तर बढ़ने से मिट्टी के घर धाराशाही हो जाने का खतरा बना हुआ है। पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि ने खेद प्रकट करते हुए कहा कि इस परिस्थिति से निपटने के लिए उचित व्यवस्था होनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment