गुवा । सामुदायिक भवन किरीबुरू में विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर किरीबुरू पश्चिम पंचायत की मुखिया पार्वती किड़ो की अध्यक्षता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मेघाहातुबुरु उत्तरी की मुखिया लिपी मुण्डा, मेघाहातुबुरु दक्षिणी की मुखिया प्रफुल्लित ग्लोरिया तोपनो, किरीबुरू पूर्वी के मुखिया मंगल सिंह गिलुवा भी शामिल हुए।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार 9 अगस्त को संयुक्त रूप से सामुदायिक भवन किरीबुरू में ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए किरीबुरू एवं मेघाहातुबुरु के शहरी क्षेत्रों के अलावे आसपास के गांवों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।
इस कार्यक्रम के लिए मुखिया पार्वती किड़ो, उप मुखिया सुमन मुण्डू, नीलिमा लागुरी, सन्नी हेस्सा,अनिता मांझी, सुखमती लोम्गा, बीरसिंह मुण्डा, मानसिंह मुण्डा, पीसी माझी, फ्रांसिस लोम्गा, बुधुवा कोनगाडी, आलोक अजय तोपनो, रोशन तिर्की, गंगा राम ओडेया, सुस्ती सुन्दर दास, एस होरो, पाण्डु कोनगाडी, लाको मुण्डा, बिरसा नाग आदि को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
No comments:
Post a Comment