चक्रधरपुर. सोनुआ के बोल बम कावड़ियों का जत्था रविवार को सोनुआ से देवघर स्थित बाबाधाम के लिए प्रस्थान किया. इस मौके चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय के समीप भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महिला मोर्चा समिति कार्यसमिति सदस्य मालती गिलुवा एवं समाजसेवी भाजपा नेता सुरेश साव ने कावड़ियों के सुखद यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीया.
बता दे कि सोनुआ के बोल बम कावड़ियों का जत्था बाबा नगरी देवघर में जलाभिषेक कर दुमका स्थित बासुकी नाथ धाम व माँ तारा पीठ भी जाएगा.
No comments:
Post a Comment