गुवा । केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत रविवार को तिरंगा के साथ बाइक रैली निकाली। इस रैली में 26वीं बटालियन के पदाधिकारी और जवान शामिल थे। इस दौरान सारंडा के नक्सल प्रभावित जुम्बईबुरु, कलैता आदि गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों के बीच तिरंगा वितरण किया एवं पूरे शान से घर-घर में तिरंगा फहराने तथा स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने की अपील की गई।
सहायक कमांडेंट सुबीर कुमार मंडल ने ग्रामीणों व बच्चों के बीच देशभक्ति का जज्बा जगाया। सभी से देशहित में कार्य करने तथा देश व समाज के दुश्मनों से दूर रहने, सहयोग नहीं करने की अपील की। यह कार्यक्रम सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के कमांडेंट कमलेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर और सहायक कमांडेंट सुबीर कुमार मंडल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इसमें ग्रामीणों ने भी पूर्ण सहयोग किया। सभी का उत्साह देखते ही बन रहा था।
No comments:
Post a Comment